Saturday, July 18, 2009

चटोरे इन्दोरी

जितने टेस्ट आपने कही चखे नही होंगे उतने इन्दोर मे मिल जायेगे
मिले भी क्यो ना हर गली नुक्कड़ पर पोहे जलेबी के छोठे छोटे ठेले
पोहे के बिना इंदौर की लाइफ ही रूक जाए
राजवाडा सराफा और छप्पन पर जो न मिले सो कम है
किसी भी टाइम यहाँ टेस्ट का मज़ा लेते इन्दोरी मिल जायेगे
किसी भी चटोरे इन्दोरी की जबान चीनी कम के अमिताभ की तरह है
मुह मे रखते ही बता देंगे की इंग्रेदिएंट्स क्या क्या है
तिलक पथ पर रानाडे आंटी की आलू की कचोरी का कोई जवाब नही
एवर फ्रेश का बेक समोसा, विजय चाट पर पेटीस
हम भी ऑफिस मे खबरे लिखते लिखते भूख लगने पर
नीचे उतर कर पोहे जलेबी दबा (खा) लेते है
पूरी दुनिया मे भारत के मसाले प्रसिद्ध है
और भारत मे इंदौर के चटखारे।

No comments:

Post a Comment